COVID-19: अमरीका में दो लाख लोगों की मौत की आशंका क्यों

 



  1. अमरीकी सरकार में संक्रामक बीमारी के विशेषज्ञ डॉ एंथोनी फाउची ने चेताया है कि अमरीका में कोरोना वायरस एक से दो लाख लोगों की जान ले सकता है.

  2. दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 33 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अभी दुनिया भर में कुल संक्रमित लोग 716,101 हैं.

  3. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस की समय सीमा 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है.

  4. भारत में कोरोना वायरस से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और एक हज़ार से ज़्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

  5. इटली ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की समय सीमा और बढ़ाई जाएगी. इटली में अब तक 10,779 लोगों की जान जा चुकी है.


अमरीका के जाने-माने संक्रामक बीमारी विशेषज्ञ डॉक्टर एंथोनी फाउची ने कहा है कि अमरीका में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक से दो लाख लोगों की जान जा सकती है.


अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर जो टास्क फ़ोर्स बनाया है, एंथोनी उसके भी सदस्य हैं. डॉ एंथोनी ने अमरीका में जिस गति से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है उसके आधार पर ये बात कही है.


फाउची ने ये बात सीएनएन से कही है. अमरीका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया भर में सबसे ज़्यादा हो गई है. यहां एक लाख 25 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 2200 लोगों की मौत हुई है.


अमरीका के पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट का भी कहना है कि देश के हिस्सों में कोरना वायरस के संक्रमण के ऐसे मामले भी हैं जिन्हें दर्ज नहीं किया जा सका है.


सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अनुसार अमरीका में 2010 से हर साल सीज़नल फ़्लू से 12 हज़ार से 61 हज़ार के बीच लोगों की जान जा रही है.


कोरोना वायरस से होने वाली मौत की दर फ्लू से बहुत ज़्यादा है. बुज़ुर्गों की आबादी में कोरोना वायरस से मरने की दर फ्लू की तुलना में छह गुना ज़्यादा है. ख़तरे को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल डिस्टेंसिंग की समय सीमा 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है.


Popular posts