पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया / फोटो-जगजीत सिंह ] पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर के किसान लाचार और बेबस दिखाई दे रहा है, लॉक डाउन के चलते फूलों की खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई है एक समय था जब इन फूलों के लिए यमुना खादर इलाके में फूल खरीदारों की कमी नहीं हुआ करती थी और आज इन फूलो का कोई खरीदार नहीं ही स्थानीय किसानों की हालत दिन प्रतदिन ख़राब होती जा रही है I
किसानों का कहना है कि हमारे पास यही एक इकलौता साधन था जीने और रोजमर्रा की जिंदगी का वह भी बंजर हो गया है जिसकी वजह से जीना दुश्वार हो गया है कोरोनावायरस से हम मरे या ना मरे लेकिन फसल बंजर होने की वजह से जरूर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जोकि जान देने से कम नहीं। फूलों के किसान खासकर सबसे ज्यादा परेशान है क्योंकि लॉक डाउन के चलते शादी ब्याह पार्टी बंद होने के बाद फूलों का क्या काम और लॉक डाउन के चलते फूलों का व्यापार बिल्कुल ठप हो गया है जिसकी वजह से किसान बेहद परेशान है
बड़ी ख़बर: आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता पाई गई कोरोना पॉजिटिव
किसानों की शिकायत है कि यमुना खादर में रहने वाले किसानों को दिल्ली सरकार द्वारा खाना भी समय पर नहीं पहुंच पा रहा है जिसकी वजह से उनके बच्चे भी बेहद परेशान हैं खेती उजड़ने के बाद सरकार से अभी तक किसी प्रकार की कोई भी मदद फूलों के किसानों को कोई भी उम्मीद की किरण नहीं दिख रही I
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ क्लिक करें 👈