दिल्ली में कुछ दिनों बाद फिर खुली औद्योगिक क्षेत्रों की फैक्ट्रियां

नई दिली : [टाईम फॉर न्यूज़ - प्रभात तिवारी] दिल्ली सरकार अब दिल्ली की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है। जिसके कारण केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के सहारे उद्योगों के खोलने में हो रही, परेशानियों और फैक्ट्री मालिकों के भ्रम को दूर कर दिया गया है। ऐसे में सोमवार 11 मई 2020 से बड़ी औद्योगिक क्षेत्रों की फैक्ट्रियां खुल गई हैं। प्राप्त जानकारी के अुनसार, सिर्फ उन्ही कंपनियां को अभी बंद रखा गया है



जिनके पास कच्चा माल नहीं हैं या फिर कोई अन्य परेशानी है। ऐसे में फैक्ट्री मालिकों के द्वारा फैक्ट्रीयो में सोसल डिक्सटेन्सिंग और सेनिटाइजरिंग, और मास्क के साथ ही वर्करो को काम कराया जा रहा है वही यह भी देखा जा रहा है की इन कम्पनीओ में काम कर रहे मजदूरों और वर्करों के चेहरे ख़ुशी से फुले नही समां रहे है 65 फीसदी फैक्ट्रियां ही परमिसन के साथ शुरू हो पाई हैं  


ये भी पढ़े- कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा मरीज


केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुसार दिल्ली में 28 औद्योगिक क्षेत्र चल सकते हैं। यहां पर फैक्टियां चलाने की अनुमति मिल चुकी है। मगर बड़े औद्योगिक क्षेत्र बवाना, नरेला, उद्योग नगर में 65 फीसदी फैक्ट्रियां ही शुरू हो पाई हैं।


ये भी पढ़े- मुज़फ्फरनगर में अन्नपूर्णा फ्लोरमिल सील


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों और उद्यमियों से जुड़े पार्टी के नेताओं को आदेश दिए है कि वे व्यापारियों और उद्यमियों के संपर्क में रहें। उनकी परेशानियों को  हल करें। आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल कहते हैं उनकी सभी औद्योगिक क्षेत्रों के पदाधिकारियों से बात हुई है। फैक्ट्रियां को शुरू करने के लिए जो अफ़वाए फैली था  वह  अब दूर हो गयी  है।


ये भी पढ़े- सपना चौधरी ने सुनाई दारू पीने वालो को खरी-खरी



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ



 



बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- शामली में कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में फिर हुई वापसी


ये भी पढ़े- ट्रकों में चोरी छुपे जानवरो की तरह अपने घर जाने को मजबूर: मज़दूर


ये भी पढ़े- 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं: CBSE Exams 2020