पटरी पर दौड़ती रहेंगी स्पेशल ट्रेनें, हरियाणा में बस सेवा हुई बहाल

नई दिल्ली : देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इंडियन रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए बताया है की रेलवे ने 30 जून तक बुक किए गए सभी टिकट कैंसिल कर दिए हैं। रेलवे की इस घोषणा के बाद लोगों के बीच में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। उनके ज़हन में तरह-तरह के सवाल उपजने लगे।



रेलवे ने बताया कि एक मई से शुरू की गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन सेवाएं और 12 मई से शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। स्पेशल ट्रेनों में सफर करने के लिए सरकार ने गाइडलाइन्स जारी की हैं। जिसके मुताबिक सभी रेल यात्रियों की स्क्रीनिंग किया जाना अनिवार्य है और बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। यदि किसी व्यक्ति में लक्षण दिखाई देते हैं या फिर तेज बुखार है तो कन्फर्म टिकट के बावजूद यात्रा की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी। इस स्थिति में यात्री को पूरा किराया वापस मिलेगा। 



IRCTC के एक अधिकारी ने बताया कि रद्द किए जाने वाले टिकट लॉकडाउन के पहले और लॉकडाउन के दौरान 14 अप्रैल तक बुक कराए गए थे, जब रेलवे ने बुकिंग की अनुमति दी थी। इंटरनेट के माध्यम से बुक किए गए सभी टिकटों का पैसा अपने-आप वापस आ जाएगा और जिन लोगों ने 21 मार्च के बाद यात्रा के लिए टिकट खिड़की से खरीदे थे, वे यात्रा की तारीख से 6 महीने के भीतर टिकट जमा कराकर पैसा वापस ले सकते हैं।


हरियाणा में बस सेवा शुरू :  54 दिन के लंबे अंतराल के बाद हरियाणा सरकार ने बस सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। बता दें कि शुक्रवार सुबह आठ बजे से बस चलना शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, बस सेवाओं को सिर्फ 10 जिलों के लिए बहाल किया गया है। मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के बाद प्रदेश सरकार धीरे-धीरे बस सेवा का विस्तार करेगी।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी अंतर जिला बस सेवा शुरू हुई हैं। जो अंबाला, भिवानी, हिसार, कैथल, करनाल, नारनौल, पंचकूला, रेवाड़ी, रोहतक और सिरसा डिपो से चलेंगी। इसके लिए बाकायदा लिखित आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि बसे हरियाणा से बाहर एवं कोरोना से अधिक प्रभावित इलाकों में नहीं जाएंगी। यात्रियों को बस सेवा का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करवानी पड़ेगी। बता दें कि कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को भी बस अड्डे में आने की अनुमित मिलेगी। यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल http://hartrans.gov.in विजिट करना होगा। 


ये भी पढ़े- गाजियाबाद के गुरुद्वारे श्री गुरु सिंह सभा की सरकार से अपील: धार्मिक संस्थाओं को खोलने की मांग


वहीं, स्पेशल ट्रेन से दिल्ली पहुंचे यात्रियों की सुविधा के लिए डीटीसी (DTC) की बसें लगाई गईं हैं। फंसे हुए यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए डीटीसी इन बसों को 11 जिला मुख्यालय तक ही चलाएगा। इन बसों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है।


ये भी पढ़े- महाराष्ट्र पालघर केस में साधुओं के वकील की कोर्ट पहुंचने से पहले ही हुई मौत, हादसा या हत्या?


अतिरिक्त छूट की उम्मीद ! लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होने वाला है। जिसके पहले सरकार लॉकडाउन के चौथे चरण के निर्देश जारी करेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार सरकार बस और हवाई यातायात को छूट दे सकती है। सूत्रों ने बताया कि हॉटस्पॉट वाले इलाकों को छोड़ दिया जाए तो बाकी स्थानों के लिए सीमित क्षमता के साथ लोकल यातायात की अनुमति मिलने की संभावना है।


ये भी पढ़े- 24 घंटे में गाजियाबाद में कोरोना के 24 नए मामले, अधिकारियों में मचा हड़कंप



कुछ बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- महापौर आशा शर्मा ने चलाई एक नई मुहिम : बिना मास्क घर से कोई ना निकले


ये भी पढ़े- 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं: CBSE Exams 2020


ये भी पढ़े- गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद द्वारा एक सराहनीय कदम


ये भी पढ़े- चौधरी मोड़ चौकी इंचार्ज विजय कुमार और उनकी टीम, लोगों को लॉक डाउन के नियमों के प्रति जागरूक कराते हुए