नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी कार्यकर्ता देशभर में लॉकडाउन के दौरान पांच करोड़ गरीबों को खाना खिलाएंगे। हालांकि, यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई के भाजपा सूत्रों के हवाले से मिली है।
इसके साथ ही सभी राज्य पार्टी अध्यक्षों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से अवगत कराया गया कि प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता को पूर्ण लॉकडाउन के दौरान पांच गरीबों को भोजन कराना चाहिए। पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंस की बैठकों के माध्यम से इसकी समीक्षा करेंगे।
बता दें कि पार्टी के पास लगभग एक करोड़ कार्यकर्ता हैं, अगर एक कार्यकर्ता पांच गरीबों को खाना खिलाते हैं तो इस 21 दिनों में वैसे ही पांच करोड़ गरीबों की मदद हो जाएगी। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 24 मार्च को दूसरी बार जनता को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने देश को 21 दिन के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश दिया।