रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर, LPG सिलेंडर हुआ 162 रुपये सस्ता

नई दिल्‍ली : देशव्‍यापी लॉकडाउन के बीच घरेलू रसोई गैस के उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मई, शुक्रवार से सस्ता हो गया है। दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 162.50 रुपये की कटौती की गई है। यह सिलेंडर दिल्ली में 581.50 रुपये में मिलेगा, जो कि पहले 744 रुपये में ग्राहकों को मिलता था। देश के अलग-अलग राज्यों में लागू टैक्स के हिसाब से इसकी कीमत में कुछ अंतर आ सकता है। 



गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत की समीक्षा करती हैं। बता दें कि प्रत्‍येक घर को साल में सब्सिडी वाली दरों पर 14.2 किलो के 12 सिलेंडर दिए जाते हैं। इसके अलावा अगर कोई ग्राहक गैस सिलेंडर लेता है तो उसे बाजार कीमत पर खरीदना होता है। 


बड़ी खबर- आज खोल गए: श्री केदारनाथ भगवान के कपाट


जानिए किस राज्य में कितना सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर :-


शहर----------मई में दाम------अप्रैल में दाम (कीमत प्रति सिलेंडर रुपये में ) 


दिल्ली ----------581.50--------744
कोलकाता------584.50--------744.50
मुंबई-----------579-------------714.50
चेन्नई---------569.50---------761.50
गुरुग्राम--------588.50---------750
नोएडा----------585.50---------739.50
बेंगलुरु---------585-------------744
भुवनेश्वर------592.50---------744.50
चंडीगढ़--------583--------------758.50
हैदराबाद-------589.50----------796.50
जयपुर---------583---------------731
लखनऊ-------581----------------779
पटना----------621-------------835


उल्‍लेखनीय है कि रसोई गैस के दाम में की गई बड़ी कटौती के पीछे कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड कमी को माना जा रहा है। बता दें कि लगातार तीसरी बार गैर सबसिडी वाले सिलेंडर सस्ते हुए हैं। इस कटौती से देश के 1.5 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा। वहीं, लॉकडाउन के 38वें दिन भी देश में पेट्रोल-डीजल के दाम  में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दरअसल लॉकडाउन से आवाजाही बंद होने से देश  में पेट्रोल-डीजल की मांग घटी है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये और डीजल की कीमत 62.29 रुपये प्रति लीटर है।


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ