दिल्ली के चांदनी महल थाने पर टूटा कोरोना कहर, इंस्पेक्टरों समेत 80 पुलिसकर्मियों को किया क्वारंटीन

नई दिल्ली : दिल्ली चांदनी महल थाने के सिपाहियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। आनन-फानन में थाने में तैनात लगभग सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है। संक्रमित दो सिपाहियों में से एक एसएचओ का ऑपरेटर भी है। 



बड़ी खबर: आखिर क्यों दिल्ली पुलिस के सिपाही ने SHO पर तानी रिवॉल्वर


इसलिए आशंका है कि एसएचओ भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। अधिकारियों ने एसएचओ समेत थाने के तीनों इंस्पेक्टरों को क्वारंटीन होने का आदेश दिया है। जिला पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि फिलहाल थाने 80 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया है, इसमें इंस्पेक्टर से नीचे रैंक के सभी पुलिसकर्मी शामिल हैं। 


ये भी पढ़ें- सरकार ने शराब पर से हटाया प्रतिबंध: जल्द खुलेगी दुकानें


सूत्रों का कहना है कि फिलहाल थाने का प्रभार विजिलेंस में तैनात इंस्पेक्टर तार्केश्वर को दिया गया है। दोनों सिपाही एम्स में भर्ती हैं और वह किस-किस के संपर्क में आए यह पड़ताल की जा रही है। बृहस्पतिवार को सभी पुलिसकर्मियों का के सैंपल लिए गए।


जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चांदनी महल थाने के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी के इंचार्ज समेत 19 पुलिसकर्मियों को भी क्वारंटीन होने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही थाने के सभी पुलिसकर्मियों को कोविड-19 का टेस्ट कराने के लिए भी कहा गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि क्वारंटीन किए गए सभी पुलिसकर्मियों को पहाड़गंज के होटल में रखा गया है।


बड़ी खबर: डॉ अंबेडकर को किम जोंग ने क्यों दी श्रद्धांजलि, जानिए क्या था राज


दरअसल, मरकज में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित जमाती मिलने के बाद पता चला था कि चांदनी महल इलाके की अलग-अलग मस्जिदों में भी काफी जमाती छिपे हुए हैं। प्रशासन के साथ छापामारी कर पुलिस ने यहां से करीब 185 जमातियों को निकालकर गुलाबी बाग के क्वारंटीन सेंटर भेजा था। यहां से निकाले गए करीब 57 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने की वजह से दिल्ली सरकार ने चांदनी महल के कई इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया था। यहां की सुरक्षा व्यवस्था बाहर की भी फोर्स संभाल रही है।


अतिरिक्त फोर्स के रुकने का इंतजाम थाने के बैरक में था। माना जा रहा है कि इलाके के लोगों के संपर्क में आने की वजह से पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए। यहां मौजूद कितने पुलिसकर्मी संक्रमित निकलते हैं और यह लोग किन-किन लोगों से मिले हैं, इसकी जांच अभी जारी है। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि थाने के जवान, दोनों कोरोना संक्रमित सिपाही भी पुलिस उपायुक्त व एसीपी के दफ्तर भी जाते रहे हैं। ऐसे में किस-किस को क्वारंटीन किया जाएगा, इसका पता बाद में चलेगा। 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ