पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ] अर्थी मैं नकली कोरोना मरीज लेता हुआ, अर्थी देखकर बाइक सवार भागते हुए, अर्थी उठाकर कोरोना का मंत्र पढ़ते हुए, पिकेट मैं चेकिंग के दौरान पकड़ते हुए ,
पूर्वी दिल्ली के थाना मंडवाली ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले बाइक सवार युवक को अनोखी सजा मिला देखकर हो जायेगे हैरान I पूर्वी दिल्ली के थाना मंडवाली के SHO प्रशांत मीणा ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो को ना डंडे से ना मुकदमा से समझाया बल्कि कोरोना से डराकर उनको सब सिखाया I
फोटो-जगजीत सिंह
एक तरफ लॉक डाउन मैं हलकी ढील के बाद लोगो मे कोरोना का डर धीरे धीरे खत्म हो राह था और बाइक सवार बिना हेलमेट के मौजमस्ती करते नजर आरे थे तभी इलाके के sho ने लॉक डाउन तोड़ने वालों को एक अनोखी सजा दिया जहा पर अर्थी पर नकली कोरोना का मरीज मरा हुआ दिखाकर उन लॉक डाउन का उलंघन करने वालो को अर्थी उठाकर राम राम सत्य है ,और कोरोना को हराना है इस तरह का सब्द से लॉक डाउन करने वालो को सबक सिखाया जरा है,
ये भी पढ़े- दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में लॉक डाउन में हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई
उधर बाइक सवार लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो का कहना है कि इस तरह की सजा से हमे बहुत अच्छा लगा पुलिस की नई पहल से और लोग लॉक डाउन तोड़ने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे I
ये भी पढ़े- ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार व उनकी धर्मपत्नी ने पुलिस कर्मियों का बढ़ाया हौसला
बड़ी खबरें
ये भी पढ़े- मेरठ में पत्रकार से हुई लूट मामले में, चौकी इंचार्ज समेत तीन निलंबित
ये भी पढ़े- कोविड-19 की इस महामारी में साथ जीने मरने का इस दम्पत्ति ने किया एक दूजे से वादा 💞