भारतीय वैज्ञानिकों की बड़ी कामयाबी पहली बार ली Coronavirus की तस्‍वीर

नई दिल्‍ली। भारत के वैज्ञानिकों ने पहली बार सार्स-सीओवी-2 वायरस (कोविड-19) की सूक्ष्मतम (माइक्रोस्कॉपी) तस्वीर पर से परदा उठाने में कामयाबी हासिल की है। वैज्ञानिकों ने केरल में 30 जनवरी को सामने आए कोरोना वायरस के सबसे पहले पुष्‍ट मरीज के गले की खराश का नमूना लिया था। उस नमूने से यह तस्वीर सामने आई है। आईजेएमआर के लेटेस्ट एडिशन में इसे विस्तार से प्रकाशित किया गया है।