दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, 12 मार्च के बाद मिलने वालों के लिए जारी हुआ ये आदेश

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग हैं जो मामने को तैयार नहीं होते और घरों से बाहार निकल रहे हैं। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आने के बाद लोगों में और डर फैल गया है। दूसरी ओर मौजपुर के मोहनपुरी इलाके में स्थित मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है जिसके बाद से उस क्लीनिक में गए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।



बताया जा रहा है कि डॉक्टर एक स्थानीय महिला मरीज से संक्रमित हुए थे फिलहाल उन्हें सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को एसडीएम शाहदरा ने दिल्ली के मौजपुर के मोहनपुरी इलाके के मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करने वाले लोगों को 15 दिन तक घरों में क्वारेंटाइन रहने का आदेश दिया है। यह आदेश 12 मार्च से 18 मार्च के बीच मोहल्ला क्लीनिक जाने वाले या फिर वहां मौजूद लोगों के लिए जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों को इस बारे में अधिक जानकारी देने के लिए मोहल्ला क्लीनिक के संक्रमित डॉक्टर के घर के बाहर एक पर्चा भी लगाया है।

बता दें कि बुधवार को दिल्ली में पांच नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या 35 हो गई है। एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जो लोग जरूरी सेवाओं से जुड़े हुए हैं उन सब लोगों को हम पास देंगे, जिनके पास ID है वो ID का इस्तेमाल करें। बाकी जिनके पास ID नहीं है वो ई-पास का इस्तेमाल करें। ई-पास के लिए आप 1031 पर फोन करें। ये जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए हैं आम लोगों के लिए नहीं है।