संवाददाता : रवि डालमिया/फोटो : जगजीत सिंह
दिल्ली , 31 मार्च, 2020
* पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी और मंडवाली इलाके मे सरकारी राशन की दुकानों में कीड़े और दीमक लगा हुआ खराब राशन लेने को मजबूर नजर लोग.
* गीता कॉलोनी स्थित आराम पार्क की सरकारी राशन की दुकानों पर मिल रहा है कीड़े और दीमक लगा राशन
पूर्वी दिल्ली: गीता कॉलोनी के शास्त्री नगर में रहने वाले परिवार ने जब आराम पार्क स्थित सरकारी राशन की दुकान से गेहूं और चावल लाकर देखा तो उसमें कीड़े तैर रहे थे और दीमक लग रही थी उनका कहना है कि हम शायद करोना से ना मरे पर इस राशन से जरूर मर जाएंगे सरकार को तुरंत जांच करनी चाहिए और ऐसे राशन की दुकानों पर कार्रवाई करनी चाहिए,
ये पढ़ें—गरीबों की मदद के लिए आगे आई दिल्ली पुलिस, बाट रही खाना-सब्जी और राशन
जहां ऐसा राशन मिल रहा है वही एक दंपति ने शक जताया कि शायद सरकार द्वारा भेजा गया राशन यह लोग कहीं चेंज ना कर देते हो. वही राशन की दुकान पर लेने वाले सभी लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
ये पढ़ें—EMI पर अब ग्राहकों को क्या करना चाहिए?