दिल्ली पुलिस: जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचा रही

दिल्ली। Positive India: दिल्ली पुलिस एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने तो दूसरी ओर लोगों की भूख को मिटाने का प्रयास कर रही है। दिल्ली पुलिस जहां एक तरफ लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सीमाओं और सड़कों पर तैनात है, वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों को हर संभव मदद भी पहुंचा रही है।



एक तरफ से जहां पुलिस लोगों को घरों से निकलने से रोक रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों को खाना, दूध और दवा भी उपलब्ध करा रही है। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने राजधानी के कई इलाकों में लोगों को खाना, दूध और दवा उपलब्ध कराई, वहीं सीमाओं पर जांच को और बढ़ा दिया है। किसी भी व्यक्ति को बिना कागजात जांच के दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।


नजफगढ़ में पुलिस ने लोगों को दूध के पैकेट उपलब्ध कराए, वहीं चिकित्सकों की टीम के साथ बीमार लोगों को दवा भी वितरित की। का¨लदी कुंज सीमा पर सड़क किनारे और झुग्गियों में रहने वाले लोगों को खाने के पैकेट दिए गए। इस दौरान सबसे अधिक ध्यान इस बात का रखा गया कि लोग एक जगह एकत्र न हो। खाने दिए जाने के समय पहले सैनिटाइजर से लोगों के हाथ साफ कराए गए, इसके बाद उन्हें खाने के पैकेट दिए गए।