संवाददाता : रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में जैन मंदिर में दो चोरों ने गत बुधवार को देर रात नकाबपोश चोरों ने किया 30 लाख से ज्यादा गहनों पर हाथ साफ, पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में के आधार से चोरों से चोरों को पहचाना गया और उनको पकड़ा गया
2 लोग पकड़े गए हैं हरजीत और महिंद्र यह प्लेसेस ऑफ़ वरशिप में बदल भी करते हैं लक्ष्मी नगर थाने में 4 तारीख को 4 मार्च को एक मंदिर में चोरी की वारदात का अंजाम दिया था फिर लक्ष्मी नगर नगर थाने की टीम ने उसके ऊपर काम करते हुए टीम में इंफॉर्मेशन ऑफ करें तो पता लगा कि इसमें एक महेंद्र काशीपुर उत्तराखंड का रहने वाला है फिर उससे पूछताछ किया और पता लगा कि उसका दूसरा साथी हरजीत जो है गाजियाबाद का रहने वाला है इसके बाद हरजीत को भी गाजियाबाद से 2 दिन बाद पकड़ लिया इन दोनों की पूछताछ में यह सामने आया है कि यह प मंदिर और गुरुद्वारे चोरियां करते हैं दोनों के ऊपर 5 केस दर्ज है जिसमें चंडीगढ़ केस है. किस तरह से लक्ष्मी नगर थाने में जो 4 तारीख को मंदिर में हुई थी उसके केस को सॉल्व किया गया