गाजियाबाद, बुधवार को लॉकडाउन का पहला दिन रहा और इस दौरान लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. हालांकि, प्रशासन लोगों की परेशानियों को दूर करने में जुटा है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवा से जुड़ी दुकानें खोलने का आदेश दिया है कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. बुधवार को लॉकडाउन का पहला दिन रहा और इस दौरान लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. हालांकि, प्रशासन लोगों की परेशानियों को दूर करने में जुटा है. इस बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवा से जुड़ी दुकानें खोलने का आदेश दिया है उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में राशन, दूध, सब्जी और फल की दुकानें सुबह 6 से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी. वहीं, ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि कुछ दुकानदार काफी मनमानी कर रहे हैं. दरअसल, घबराहट में लोग सामान खरीदकर अपने घरों में भर रहे हैं ताकि आने वाले दिनों में परेशानी न हो. इस मौके का फायदा उठाकर कई जगह दुकानदार मनमानी करने लगे हैं. ग्राहकों से मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है.