कोरोना वायरस की चपेट में आए इमरान खान!..

  * सोशल मीडिया पर इमरान खान को भी इस वायरस से पॉजीटिव होने की अफवाहों से वहां लोगों में दहशत बढ़ गई।


इसमाबाद। कोरोना वायरस पाकिस्‍तान में लगातार कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को वहां पर एक ही दिन के अंदर रिकॉर्ड संख्‍या में मरीज बढ़े है। इनकी संख्‍या अब बढ़कर 1363 तक हो गई है। पाकिस्‍तान में इसकी वजह से 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि एक अच्‍छी खबर ये भी है कि इस वायरस की चपेट में आए 23 लोग ठीक भी हुए हैं। इस वायरस की चपेट में अब पंजाब सबसे अधिक है। यहां पर इसके कि 490 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं सिंध में 440, खैबरपख्‍तून्‍ख्‍वां में 180 मामले, बलूचिस्‍तान में 133 मामले, गुलाम कश्‍मीर में 93 मामले और इस्‍लामाबाद में 27 मामले सामने आए हैं।



इस बीच सोशल मीडिया पर इमरान खान को भी इस वायरस से पॉजीटिव होने की अफवाहों से वहां लोगों में दहशत बढ़ गई। हालांकि सांसद पीटीआई सांसद फैसल जावेद खान ने ट्वीट कर इस खबर का खंडन करते हुए कहा है कि पीएम बिल्‍कुल सही हैं। पाकिस्‍तान के अखबार द डॉन के मुताबिक लंदन बेस्‍ड न्‍यूज मीडिया ने ब्रिटेन के पीएम बोसिस जॉनसन के को कोरोना होने की खबर सामने आने के बाद इस तरह का दावा किया था कि इमरान खान भी इससे संक्रमित हैं। फैसल ने अपील की है कि इस तरह की झूठी और भ्रामक खबरों को न दिखाएं और लोग इन पर विश्‍वास न करें।


इस बीच पाकिस्‍तान ने पत्रकारों से बात करते हुए कोरोना वायरस से खराब हो रहे हालातों पर चिंता जाहिर की। उन्‍होंने कहा कि पैसों की कमी की वजह से ईरान से लगती सीमा और ताफ्तान में आ रहे श्रद्धालुओं कोबेहतर सुविधा नहीं दे पा रहे हैं। आपको बता दें कि पाकिस्‍तान में काफी संख्‍या में ईरान से आए श्रद्धालु इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उनके मुताबिक जब वहां पर इसका पहला मामला सामने आया था तब जफर मिर्जा वहां पर गए थे और पीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट को देखकर वो चौंक गए थे क्‍योंकि वहां पर जरूरी सुविधाओं की भारी कमी थी। उन्‍होंने ये भी कहा कि फंड की कमी की वजह से बलूचिस्‍तान का भी यही हाल है। उन्‍होंने पत्रकारों से बात करते हुए यहां तक कहा है कि इसको खराब प्रबंधन नहीं कहा जा सकता है बल्कि यहां पर किसी तरह का कोई मैनेजमेंट ही नहीं है जिसकी वजह से भी ये मामले बढ़ रहे हैं।


पत्रकारों से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि देश में ऐसी कोई व्‍यवस्‍था नहीं है कि लोगों को राहत दी जा सके। इसके लिए उन्‍होंने यूथ टाइगर फोर्स बनाने का फैसला किया है जो घर-घर जाकर इस बुरे वक्‍त में लोगों की मदद करेगी और उन्‍हें खाने की चीजें मुहैया करवाएगी। इसके लिए इच्‍छुक व्‍यक्ति अपना रजिस्‍ट्रेशन 31 मार्च से करवा सकेंगे।


वहीं पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने विदेशों से मदद की गुहार लगाते हुए फंड मुहैया करवाने की अपील की है। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता आएशा फारुखी ने इस दौरान एक बार फिर कश्‍मीर राग अलापा। उन्‍होंने बताया कि पीएम इमरान खान ने विकासशील देशों को मिले कर्ज पर ब्‍याज की दरों को कम करने की अपील की है। साथ ही ये भी कहा है कि इस महामारी को देखते हुए इसको लंबित कर देना चाहिए। ब्रिटेन और कनाडा के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीआईए ने अपनी उड़ानों को यहां के लिए बंद कर दिया है। आपको बता दें कि इस कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बावजूद पाकिस्‍तान में कई जगहों पर पहले की ही तरह नमाज अदा की जा रही है। लेकिन अब जबकि इसके मामले वहां पर इतने बढ़ गए हैं तो इस पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है।