कोरोना वायरस: वर्ल्ड बैंक की चीन को चेतवानी

वर्ल्ड बैंक ने चीन को चेतवानी देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के कारण उसकी अर्थव्यवस्था की ग्रोथ ठहर सकती है. वर्ल्ड बैंक ने कहा कि पूर्वी एशिया में 1.1 करोड़ लोग ग़रीबी में जाल में फँस रहे हैं. वर्ल्ड बैंक के अनुसार कोरोना वायरस की महामारी के वैश्विक अर्थव्यवस्था को गहरी चोट लगने जा रही है.



वर्ल्ड बैंक प्रधान अर्थशास्त्री आदित्या मट्टू ने कहा, ''एशिया में ग़रीबी बढ़ सकती है. चीन की अर्थव्यव्स्था की वृद्धि दर 2.3 फ़ीसदी पर आ सकती है.'' कुछ महीने पहले ही वर्ल्ड बैंक ने कहा था कि चीन की वृद्धि दर 5.9 फ़ीसदी रहेगी लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हालात और ख़राब हो गए हैं.


 


Popular posts