लॉकडाउन में दिल्ली के प्राइवेट स्कूल दे रहे ई-क्लास, ऐसे पढ़ा रहे टीचर

नई दिल्ली, दिल्ली के स्कूल बच्चों को घर बैठे ऑनलाइन क्लास दे रहे हैं, जिसमें स्कूल टीचर बच्चों को मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट फोन के जरिए घर मैं बैठकर पढ़ा रहे हैं. इसके लिए टीचर बाकायदा बच्चों को ऑनलाइन क्लास के जरिए पूरे अनुशासन के साथ पढ़ा रहे हैं. स्कूल प्रशासन की मानें तो एक क्लास में 40 से 50 बच्चों को क्लास दी जा रही है.



ये पढ़ें—दिल्ली की सरकारी राशन की दुकानों पर मिल रहा है कीड़े और दीमक लगा राशन


निजी स्कूलों में अभी इस तरह की 15 ई-क्लास चल रही हैं. इसके लिए पहले से ही टीचर और बच्चों को माइक्रोसॉफ्ट के जरिए ट्रेनिंग दी गई थी जिसका सब इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं कुछ स्कूलों ने नया फॉर्मूला निकालते हुए बच्चों को होमवर्क और स्टडी मैटेरियल भेजकर उन्हें पढ़ा रहे हैं. टीचर अगले दिन बच्चों का होमवर्क चेक भी करते हैं. वहीं वीडियो में स्कूल टीचर बच्चों को सुबह 10 बजे से दो 1.30 बजे तक पढ़ाई कराते हैं.