मंडी में खरीदार बनकर पहुंचे DM और SSP, फिर कया हुआ....

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कालाबाजारी के खिलाफ सोमवार को प्रशासन की ओर से मुहिम चलाई गई. वाराणसी के जिलाधिकारी और एसएसपी आम आदमी बनकर बाजार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कुछ सामान खरीदा. कई दुकानदार निर्धारित रेट से अधिक पर सामान बेच रहे थे. डीएम और एसएसपी के आदेश पर इन दुकानदारों को हिरासत में ले लिया गया है.



डीएम और एसएसपी ने बताया कि वह आज चेतगंज थाना क्षेत्र के दलहट्टा, चेतगंज, मंसाराम फाटक आदि इलाको में सादे कपड़ों में खरीदारी करने पहुंचे. इस दौरान कई दुकानदार निर्धारित मुल्य से ज्यादा दाम पर सामान बेच रहे थे. पुलिस ने कई दुकानदारों को हिरासत में लिया है. अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है


इससे पहले वाराणसी जिला प्रशासन ने कालाबाजारी को रोकने के लिए रेट लिस्ट जारी किया था. इसमें आटा 31 से 33 रुपये किलो,अरहर दाल 86 से 92 रुपये किलो , सेब 65 से 85 रुपए किलो, संतरा 35-45 रुपये किलो, सरसों तेल 112 से 116 रुपये किलो, चीनी 38 से 40 रुपये किलो बेचने का फरमान जारी किया गया था.


इसके बावजूद कई जगहों पर कालाबाजारी की शिकायत आ रही थी. इसके बाद प्रशासन की ओर से कालाबाजारी के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई और खुद डीएम-एसएसपी मैदान में उतर पड़े. डीएम का कहना है कि हम समय-समय पर ऐसे अभियान चलाते रहेंगे ताकि कालाबाजारी को रोका जा सके.