पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर बॉडर पर आज पत्रकारों ने 2000, हजार लोगो को खाना खिलाया

संवाददाता : रवि डालमिया/फोटो  जगजीत सिंह


दिल्ली  27,मार्च, 2020



पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर बॉडर पर आज पत्रकार और सामाजिक संस्थान और पुलिस के कई अधिकारी मिलकर आज करीब 2000 हजार से लोगों को ज्यादा आज यूपी और बिहार के मजदूरों को खाना खिलाया गया जहाँ पर तस्वीर देख सकते है कि कैसे करीब 1 किलोमीटर तक खाना खाने के लिए बैठे नजर आरे है उधर मजदूरों को खाना खिलाने के लिए पत्रकार के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारों  ने भी मिलकर उन मजदूर को खाना खिलाने मैं सहयोग भी किया आज पूर्वी दिल्ली मे पत्रकार के सहयोग से मुसाफिर को खाना खिलाया गया I




जो हमने पत्रकारों से बात किया तो उनका कहना था कि जिस तरह से करोना के डर से लोग अपने अपने घर जा रहे हैं कई लोग 3 दिन से पैदल चल रहे हैं भूखे  पेट में उनको एक छोटा सा सहयोग करके खाना खिलाया गया है और यह 21दिन तक ऐसे ही हम लोग गरीबो को खाना खिलाएंगे I