पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके मे खाने का सामान मंहगे दामो पर बेच रहे है दुकानदार

संवाददाता : रवि डालमिया/ जगजीत सिंह


दिल्ली  26,मार्च, 2020



पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके मे खाने का सामान मंहगे दामो पर बेच रहे है दुकानदार लोगो का रोष , खाने का सामान मंहगे के कारण गुस्से मैं लोग, मंहगे दामो मैं बेच रहे है खाने का सामान, कुछ मजदूर लोग भूखे सोने को मजबूर



पूर्वी दिल्ली, के गीता कॉलोनी इलाके में लोगों का काफी रोष देखा गया लोगो का कहना है कि गीता कॉलोनी में दुकानदार मनमानी रेटों पर समान बेच  रहे हैं जो समान 100 रुपए का है वो 120 मैं बेच रहे है ,जब हमने इस मामले में  दुकानदार से सवाल किया तो उनका कहना है कि जो सामान पहले 200 का मिलता था अब वह सामान 400 का मिल रहा  है इसके कारण से हमें सामान महंगा बेचने पर मजबूर है



हमने जब लोगों से बात की तो उनका कहना है कि  दिल्ली सरकार द्वारा कह गया कि दिल्ली में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा  इसके लिए रैन बसेरा में खाने का इंतजाम किया गया है पर लोगों का कहना है कि रैन बसेरा उनके लिए है जो बिल्कुल गरीब है और अपने घर से असहाय हैं हम सरकार से बस यह कहना चाहते हैं कि जो कालाबाजारी हो रही है उस पर रोक लगाई जाए और हम सरकार से चाहते हैं कि हम जैसे दिल्ली रोज मजदूरी करने वाले लोगों को खाद्य पदार्थ का व्यवस्था की जाए क्योंकि हम रोज कमाने खाने वाले लोग हैं और इससे हमें काफी दिक्कत हो रही है हमारे यहां कुछ लोग तो  रात को भूखे भी सो रहे हैं