पुलिस पिकेट के सामने से हुई फॉर्च्यूनर कार चोरी , आनंद विहार थाना सवालों के घेरे मैं , पूरी वारदात सीसीटीवी मैं क़ैद

संवाददाता : रवि डालमिया 


* पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके मे एक कारोबारी के घर के बाहर से क्रेटा सवार चोरो ने की फॉर्च्यूनर कार चोरी


* चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा मैं क़ैद, चोरो ने पहले चारो टायर में लगे लॉक को तोड़कर चोरी का अंजाम दिया



पूर्वी दिल्ली, के आनंद विहार इलाके के श्रेस्ठ विहार इलाके मे पुलिस पिकेट के पास से बिल्कुल कल देर रात क्रेटा कार सवार चोरो ने फॉर्च्यूनर कार चोरी को अंजाम दिया जी हां तस्वीर में आप देख सकते है कि पहले एक चोर बकाया कटर लेकर टायर लॉक को तोड़ते है एक नही चार लॉक तोड़कर आराम से चोरी को अंजाम देते है चार चोरो ने इस चोरी को अंजाम दिया है उधर एक चोर ने चोरी की दौरान सीसीटीवी को तोड़ भी देते है और आराम से चोर कार को ले जाते है 



राकेश बंसल परिवार के साथ श्रेष्ठ विहार में रहते हैं। उनकी झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री है। शनिवार रात उन्होंने अपनी कार घर के बाहर खड़ी थी। रविवार तड़के 4:40 बजे कार स्टार्ट होने का उनको मोबाइल पर अलर्ट मिला। इससे उनकी नींद खुल गई। वह तुरंत बाहर निकले, लेकिन तब तक कार लेकर चोर भाग चुके थे। उन्होंने बेटे को जगाया। कार में लगे जीपीएस से उसकी लोकेशन मिल गई। उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और कार की लोकेशन बताई। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी ने बताया कि आनंद विहार थाने को सूचना दे दी गई है। थोड़ी देर बाद फिर से कंट्रोल रूम को उन्होंने बताया कि गाजीपुर के पास लोकेशन आ रही है। इसके बाद संभवत: चोरों ने जीपीएस को बंद दिया।  बाद में उन्होंने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दी।