Uttarakhand update: हरिद्वार में फंसे करीब 4000 यात्री, खाने-पीने के लिए हो रही दिक्कत

देहरादून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 21 दिन तक भारत में लॉक डाउन की बात कही। जिसके बाद आज बुधवार की सुबह राजधानी देहरादून सहित अन्य शहरों में खुली दुकानों में भारी भीड़ दिखाई दी। आलम ये हुआ कि देहरादून के आढ़त बाजार में सुबह सात बजे ही जाम की स्थिति हो गई। सामान के लिए लोगों में मारामारी का आलम नजर आया।


लाइव अपेडट:

-
 देहरादून से श्रीनगर लौटी एक युवती को होम क्वारंटाइन किया गया है। वह देहरादून के उस होटल में कार्यरत थी, जहां एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।

- हल्द्वानी में मजदूरी के लिए देवरिया रानीखेत अल्मोड़ा बागेश्वर आदि स्थानों से पहुंचे लोग रामलीला मैदान में 22 तारीख से ठहरे हुए हैं। उनका कहना है कि खाली हाथ वापस जाने की हिम्मत नहीं बांध पा रहे हैं। सरकार कुछ मदद दे दो हम भी अपने घर की और जाएं।

हरिद्वार के विभिन्न होटल और धर्मशाला में फंसे करीब 4000 यात्री वापस जाने के लिए प्रशासन से अपील कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई मदद नहीं की। खाने पीने के लिए भी दिक्कत हो रही है। कई सामाजिक और आध्यात्मिक संस्थाओं ने आगे आकर मदद के लिए हाथ  बढ़ाए हैं।

- सरकार के सीधे आदेश हैं की दवा की दुकानों को दिनभर खुलने दिया जाय। इसके विपरीत पुलिस कर्मी न केवल कई जगह दवा दुकानों को बंद कर रहे हैं, बल्कि दवा की फैक्ट्रीज तक को जबरन बंद करवा रहे हैं। ड्रग कंट्रोलर ताजवार सिंह के अनुसार उन्हें कुछ फार्मा कंपनी संचालकों ने फ़ोन करके शिकायत की है कि पुलिस उनकी फैक्टरी को जबरन बंद कर रही है। उनके अनुसार ऐसा करना गलत है। बताया कि इस मामले में शासन में बात करेंगे। वहीं रिटेल दुकानों को भी मंगलवार से जबरन बंद कराया जा रहा है।

लॉकडाउन की वजह से देवभूमि उत्तराखंड के मंदिर बंद होने के कारण भक्तों ने नवरात्रि की पूजा घरों में ही की।

दो दिनों में उत्तराखंड में 200 लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया। वहीं 217 लोगों को धारा 144 का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया। जिन्हें बाद में निजी मुचलकों पर छोड़ दिया गया।


हरिद्वार शहर और देहात की मस्जिदों से एलान करते हुए लोगों से घर में नमाज अदा करने की अपील की। दारुल उलूम देवबंद से पत्र जारी होने के बाद उलेमाओं ने सभी मस्जिदों के इमामों से संपर्क किया। उलेमाओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है।

- दून अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीजों को मनोवैज्ञानिकों की जरूरत पड़ने लगी है। इसे देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मरीजों की मोबाइल पर मनोवैज्ञानिकों से काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया है। उन मनोवैज्ञानिकों की शिफ्टवार ड्यूटी भी तैनात कर दी गई है। 

- 21 दिन के लॉकडाउन के एलान के बाद आज हरिद्वार, हल्द्वानी और नैनीताल में भी कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला। लोग सामान लेने के लिए दुकानों पर जुट गए।

- सोशल डिस्टेंस के लिए दुकानों के सामने चूने से गोले बनाए गए। दुकानदार और पुलिसकर्मी लोगों से इसे पालन करने की अपील कर रहे हैं।

- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हरिद्वार की कनखल पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने नियमों का पालन न करने के साथ शांतिभंग करने की भी कोशिश की। आज आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।

इन युवकों के नाम अभिषेक पुत्र तिलक राज निवासी सेक्टर 25 पानीपत हरियाणा हाल पता दादूबाग कनखल आश्रम के सामने, भाऊक तनेजा पुत्र शिव दयाल तनेजा निवासी कृष्णा नगर कनखल, नवनीत सिंह पुत्र ध्यान सिंह निवासी कृष्णा नगर कनखल और अनूप सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी भागीरथी पुरम न्यू टिहरी हाल पता वैष्णवी प्रॉपर्टी निकट बंगाली अस्पताल है।