नई दिल्ली : जब पूरा विश्व कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है तब ISIS भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रच रहा है। दिल्ली पुलिस के उप आयुक्त ने आज कहा कि दिल्ली में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिसकर्मियों को ISIS अपना निशाना बना सकता है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि जो भी जवान दिल्ली में बैरिकेड या फिर जगह-जगह सुरक्षा कारणों से खड़े हैं उन पर ISIS का निशाना है।
इससे पहले भारत की खुफिया एजेंसियों ने भी दिल्ली पुलिस को सावधान करते हुए कहा कि इस्लामिक स्टेट राष्ट्रीय राजधानी में आतंकी हमले की फिराक में है। खुफिया एजेंसियों ने साफ कहा कि ISIS अभी बड़ी साजिश रचने में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः तब्लीगी जमात ने 'कोरोना बम' बनाकर भेजा भारत, मिले मौत की सजा: वसीम रिजवी
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दो पाकिस्तानी आतंकी जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे और यह ISIS से संवाद करने के लिए टेलीग्राम का इस्तेमाल करते थे। एजेंसी ने यह भी कहा कि यह दोनों आतंकी कश्मीर से दिल्ली के लिए सड़क मार्ग से निकले थे।