संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह
दिल्ली , 13अप्रैल, 2020
पूर्वी दिल्ली : आज पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिला के थाना फर्श बाजार इलाके की भीकम सिंह कालोनी में कोरोना में डियूटी कर रहे, पुलिस कर्मियों, को इलाके की RWA, व समाजसेवीयो ने फूलो की वर्षा कर उन सब का हौसला बढ़ाया, लोगो का कहना है कि पुलिस कर्मी लगातार कई घंटों की डियूटी कर लॉक डाउन का पालन करा रहे हैं जिससे कोरोना बीमारी पर काफी हद तक काबू पा लिया है I
केंद्र सरकार बड़ा फैसला: इन 15 तरह के उद्योगों को लॉकडाउन में काम करने की छूट दी
इनके इस जज्बे को देखते हुए आज क्षेत्र के समाजसेवियों ने इनका सभी पुलिस कर्मियों का सम्मान किया, इस मौके पर, समाजसेवी, राजकुमार धिंगान, पंचा नन्द गुप्ता, सन्नी मक्कड़, कवर हमद, सुशील कक्कड़, राघब, सुरेश शर्मा, विष्णु ठाकुर, सुभाष प्रजाति, शेरू भाई, अनिल प्रजाति आदि लोगो ने पुलिस कर्मियों का फूलो से स्वागत किया I
बड़ी खबर: TikTok Video- अल्लाह के नाम पर गुमराह करने वाला, वह खुद हुआ कोरोना पॉजिटिव
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ