BREAKING NEWS: मौलाना साद तबलीगी जमात प्रमुख पर लुकआउट सर्कुलर जारी ! विदेश भागने की फिराक में..

नई दिल्ली:  दिल्ली क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के दो-दो नोटिस के बाद निजामुद्दीन मरकज (Nijamudin Markaz) के सर्वेसर्वा मौलाना मोहम्मद साद (Maulana Saad) अभी तक सामने नहीं आए हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया है. खुफिया सूत्रों को जानकारी मिली है कि तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के मौलाना साद दिल्ली के ओखला इलाके के जाकिर नगर में छिपे हुए हैं. हालांकि क्राइम ब्रांच फिलहाल मौलाना साद का क्वारंटीन पीरियड खत्म होने का इंतजार कर रही है. इसके बाद ही उनसे पूछताछ की जाएगी. हालांकि ऐहितियात बरतते हुए मौलाना विदेश न भाग जाए इसके लिए दिल्ली पुलिस ने लुकआउट (Lookout Notice) सर्कुलर जारी कर दिया है. मौलाना ने लॉकडाउन को धता बताते हुए कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ तकरीरें की थीं, जिसके ऑडियो वायरल हो गए थे I


बड़ी खबर: दिल्ली में लॉकडाउन के बीच एक महिला ने दिल्ली पुलिस की जिप्सी में दिया बच्ची को जन्म



प्राप्त जानकारी के मुताबिक तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना मोहम्मद साद की लोकेशन ओखला इलाके के जाकिर नगर बताई जा रही है. क्राइम ब्रांच का कहना है कि उसके पास भी यह सूचना आई है और वह इसकी तस्दीक करा रही है. अगर मौलाना वहां मिल गए तो उन पर निगरानी रखी जाएगी. क्वारंटीन पीरियड पूरा होने के बाद पूछताछ शुरू कर दी जाएगी. जांच एजेंसी की टीम बुधवार को एक बार फिर मरकज के भीतर गई, जिसमें महिला कर्मचारी भी शामिल थीं. टीम ने मरकज के भीतर काफी देर तक छानबीन की. इस दौरान लोकल पुलिस की भी मदद ली गई I


बड़ी खबर: दिल्ली में सब्जी नही देने पर पड़ोसी युवक ने बुजुर्ग की हत्या कर दी..


निजामुद्दीन स्थित मरकज के मौलाना 31 मार्च को मुकदमा दर्ज होने के बाद से दिल्ली पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के शामली स्थित उनके पैतृक निवास कांघला से लेकर सहारनपुर स्थित उनके ससुराल तक पुलिस ने दबिश दी थी. दिल्ली में निजामुद्दीन और जाकिर नगर के घर पर भी उन्हें तलाशा गया था, लेकिन वह जांच एजेंसी के हाथ नहीं लगे. इस मामले में आरोपी बनाए गए उनके छह साथियों के बारे में भी पुलिस को कुछ पता नहीं लग सका है. मौलाना साद की लोकेशन अब जाकिर नगर में किसी रिश्तेदार के घर बताई जा रही है I