चर्च में आज से ऑनलाइन प्रार्थना शुरू, शकरपुर इलाके के चर्च फादर ने की शुरुआत

संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 10 अप्रैल, 2020


पूर्वी दिल्ली I दिल्ली की चर्च में आज ऑनलाइन प्रार्थना की शुरुआत की गई और लोगों से भी अपील की कि आप अपने घर पर रहे और भगवान से  प्रार्थना करें दिल्ली के शकरपुर इलाके मे महिला और बच्चे एक ही घर के अंदर भजन कीर्तन और प्राथना करते नजर आए I


बड़ी खबर: पंजाबी बाग के महाराजा अग्रसेन अस्पताल को क्यों किया गया सील : क्या था पूरा मामला?



(फोटो : जगजीत सिंह )


पूर्वी दिल्ली के शकरपुर के में चर्च बंद होने के कारण फादर ने एक अनोखा तरीका अपनाया और उन्होंने ऑनलाइन प्रार्थना की और लोगों तक पहुंचाया और उनको संदेश भी दिया I कि आप अपने घर पर ही प्रार्थना करें भगवान आपकी रक्षा करेंगे और सोशल



(फोटो : जगजीत सिंह )


लिस्ट बनाकर रखें और सरकार की सारी बातें माने अब अपने घर में ही प्रार्थना कर रहे हैं और वह भगवान से दुआ कर रहे हैं कि जो भी लोगों इस कोरोना वायरस से पीड़ित है उनको भगवान शक्ति दे और वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और उन्होंने कहा कि जो भी इस वायरस से मौत हो चुकी है भगवान उनको आत्मा की शांति दे और उन्होंने कहा कि हम उन सबका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जो लोग दिन-रात सेवा कर रहे I


जैसे डॉक्टर पुलिसकर्मी मीडिया कर्मी तमाम लोगों का शुक्रिया देना चाहते हैं जो हमें जागरूक कर रहे हैं I


बड़ी खबर: क्या आप कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में रहते हैं? बरतें यह सावधानियां


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ