CBSE का बड़ा फैसला: 9वीं और 11वीं में फेल नहीं प्रमोट होंगे बच्चे

नई दिल्ली : कोरोना से बचाव को लेकर स्कूलों के बंद होने के कारण 9वीं एवं 11वीं कक्षा के बच्चे अगले ग्रेड में प्रमोट कर दिए जाएंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  (सीबीएसई) ने  बुधवार को इन दोनों कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बेस्ड असेसमेंट के आधार पर अगले ग्रेड में प्रमोट करने का आदेश अपने संबद्ध स्कूलों को दिया है। इसमें कहा गया है कि  बच्चों के स्कूल बेस्ड असेसमेंट जैसे, प्रोजेक्ट वर्क, पीरियोडिक टेस्ट आदि के अंकों के आधार पर बच्चों को अगले ग्रेड में प्रमोट करेंगे। राज्य में अधिसंख्य स्कूलों में यह परीक्षा तो हो चुकी थी लेकिन परिणाम नहीं निकला था।


यह भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के प्रमुख और अन्य 6 के खिलाफ दर्ज की FIR



जारी आदेश में कहा गया है कि जो बच्चे किसी कारण ये टेस्ट को पूरा नहीं कर सके थे उनके लिए रिमेडियल क्लास की व्यवस्था कर उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन टेस्ट देने का मौका दिया जाएगा। इसके आधार पर वे अगले ग्रेड में प्रमोट होंगे। सीबीएसई ने यह भी कहा है कि सभी स्कूल कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से प्रमोट करेंगे। सीबीएसई ने एनसीईआरटी के साथ विमर्श कर यह निर्णय लिया।  इसमें यह भी कहा गया है कि 10वीं और 12वीं की जिन विषयों की परीक्षाएं जो 18 मार्च के बाद रद कर दी गई थी, उनमें अब सिर्फ प्रमुख विषयों की परीक्षा होगी। बता दें कि 10वीं में एफआइटी को छोड़कर सभी विषयों की परीक्षा हो गई थी। 12वीं की कई परीक्षाएं होनी बाकी थी।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कुछ देर पहले सर्कुलर जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि सभी स्कूल पहली से लेकर 11 वीं तक के बच्चों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करें। 10वीं और 12वीं ऐसी परीक्षाएं जो 18 मार्च के बाद कैंसिल कर दी गई थी, उनमें सिर्फ प्रमुख विषयों की परीक्षा होगी। 9वी और 11वीं कक्षा के बच्चों को स्कूल आंतरिक प्रोजेक्ट वर्क, असाइनमेंट और टर्म एग्जाम के आधार पर प्रमोट करेंगे।


12वीं में इन विषयों की होगी परीक्षा


बिजनेस स्टडीज, भूगोल, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस ओल्ड, कंप्यूटर साइंस न्यू, इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी तथा बायोटेक्नोलॉजी।