दिल्ली के कृष्णा नगर क्षेत्र में सात लोगो को सलून जाना क्यों पड़ा महंगा?

पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया]  पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर क्षेत्र से आज हमें जानकारी मिली की पाकीजा हेयर कटिंग सलून और ग्लैमर जेंट्स पार्लर में लॉक डाउन की खुलकर धज्जियां उड़ाते हुए छोटी सी दुकान में लगातार सेविंग कटिंग का काम किया जा रहा है, अधिकतर यह दुकान वाले दुकान का शटर गिराकर ग्राहकों को अंदर बैठा लेते हैं फिर काम करते हैं, और कई बार तो दुकान का शटर खोलकर भी काम करते हैं सलून की छोटी सी दुकान के अंदर कई बार 8 से 10 लोग तक मौजूद  होते हैं।



प्राप्त सूचना पर हमारी टीम ने सूचना की पुष्टि करना जरूरी समझा, हम कांति नगर चौक  गली नंबर 7 पर पहुंचे हमने देखा कि लोगों द्वारा दी गई सूचना बिल्कुल सही थी और दुकान में उसी प्रकार से काम चल रहा था।


बड़ी खबर:   क्या घर में AC-कूलर चलने से हो सकता है कोरोना....


 


हमने आसपास के लोगों से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया मगर कैमरा हटाते ही लोगों ने बताया कि क्षेत्रीय बीट ऑफिसर को सारे मामले की जानकारी है उसी की मिलीभगत से यह सारा काम चल रहा है।



बड़ी खबर:- भारत में संन्यासी होना, भगवा पहनना क्या गुनाह है ? अगर नहीं तो क्यों हुई सन्यासियों की हत्या


हमने तुरंत ही थाना कृष्णा नगर के SHO, को फोन पर सूचना दी, जिसके बाद कुछ ही देर में SHO राजकुमार दलबल सहित मौके पहुंचे और जब उस दुकान का शटर उठाया गया तो उसके अंदर से 7 लोग निकले। सभी घटनाक्रम हमारे कैमरे में कैद हो गया है। इन सभी लोगों को पुलिस सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए थाने लेकर चली गई,
थाना कृष्णा नगर SHO, से जब हमने पूछा कि आप इसमें क्या कार्रवाई कर रहे हैं तो उन्होंने बताया की दुकान मालिक पर और ग्राहक, दोनों पर दो अलग-अलग FIR दर्ज कर हम आगे कार्यवाही कर रहे हैं।


ये भी पढ़ें- दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन के आर्य नगर अपार्टमेंट ने शुरू की एक पहल


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ