संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह
दिल्ली , 08 अप्रैल, 2020
* गुज्जर समाज ने रेड कारपेट मैं ढोल नगाड़ों के साथ सफाई कर्मचारी पुलिस डॉक्टर से लेकर मीडियाकर्मी को फूलों की बरसात और माला पहनाकर स्वगात किया गया I
पूर्वी दिल्ली I पूर्वी दिल्ली के गुज्जर समाज ने आज मंडवाली इलाके में आज सफाईकर्मियों पुलिस डॉक्टर और मीडियाकर्मियों का ढोल नगाड़ों के साथ पूरा मोहल्ले मैं रहने वाले महिला ने फूलो की बरसात और माला पहनाकर स्वगात किया गया I
बड़ी खबर: CBSE ने किया बड़ा बदलाव, 9वीं-10वीं का सिलेबस बदला
तस्वीर में आप देख सकते है कि पूरे मोहल्ले के महिला अपने घरों से फूलो को बरसात करते नजर आए ,
बड़ी खबर: केजरीवाल: दिल्ली में बड़े पैमाने पर होगी लोगों की जांच
इलाके के लोगो का कहना था कि देश के प्रधानमंत्री के आवाहन में उन्होंने कहा था कि सफाईकर्मी हो या डॉक्टर पुलिस इन सभी को अविनन्दन करे और आज गुज्जर समाज ने आज बाकायदा रेड कारपेट मैं सफाईकर्मी और पुलिस और डॉक्टर को ढोल नगाड़ों के साथ फूलो के बरसात एयर माला पहनकर स्वगात किया I
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ