संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह
दिल्ली , 14 अप्रैल, 2020
* दिल्ली के विवेक विहार में सुरजीत नाम के युवक की दोस्तों द्वारा पीट पीटकर हत्या करदी, पुलिस ने लास को कब्जे में लेकर जांच में जुटी, आरोपी नाजिस और उसके साथी मौके से फरार I
* आपसी रंजिश में सुरजीत नाम के बदमाश पिट पीटकर हत्या I
* परिवार वालो का आरोप की लॉक डाउन में रंगदारी माग रहा था I
* परिवार वालो का आरोप की लॉक डाउन में रंगदारी माग रहा था I
पूर्वी दिल्ली : दिल्ली के शाहादारा इलाके के विवेक विहार मे लॉक डाउन के दौरान दोस्त ने ही दोस्त की पिट पीटकर हत्या कर दि I जी हा मृतक सुरजीत पहले से ही इलाके के बदमाश रहे चुका है और उसके दोस्त भी बदमाश रहे चुके है, कुछ दिनों से नाजिस सुरजीत के बीच आपसी रंजिश चल रही थी और कल देर रात नाजिस ने सुरजीत को घर से बुलाकर विवेक विहार रेलवे स्टेशन के सूनसान जगह पर ले जाकर नाजिश ने अपने दोस्त के साथ मृतक सुरजीत को उसने लाठी-डंडे से पिट पीटकर हत्या कर दी , उधर जब परिवार वालो को जब मालूम होता है कि सुरजीत की हत्या हो गयी तो उनका रो रोकर बुरा हाल हो जाता है I
बड़ी खबर: गाजियाबाद जिले की मेयर आशा शर्मा की, एक अनोखी पहल
उधर विवेक विहार थाना ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आरोपी की तलाश में पुलिस जगह जगह छापामारी कर रही है I
बड़ी खबर: पूर्वी दिल्ली का गाजीपुर डेरी फार्म पूरी तरह से किया गया सील
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ