दिल्ली में लॉकडाउन के बीच एक महिला ने दिल्ली पुलिस की जिप्सी में दिया बच्ची को जन्म

नई दिल्ली I कोरोना वायरस के चलते दिल्ली समेत पूरे भारत में लॉकडाउन है. सभी दुकानें बंद हैं और सार्वजनिक वाहन भी नहीं चल रहे हैं. सड़क पर पुलिस लगातार पहरा देती नजर आ रही है. पुलिसकर्मी कानून का पालन कराने के साथ ही लोगों की मदद भी कर रहे हैं. किसी को अस्पताल पहुंचा रहे हैं, तो किसी को खाना मुहैया करा रहे हैं I


बड़ी खबर: दिल्ली में सब्जी नही देने पर पड़ोसी युवक ने बुजुर्ग की हत्या कर दी..



इस संकट की घड़ी में दिल्ली की एक महिला के लिए पुलिस फरिश्ता बनकर आई और उसकी मदद की. दरअसल, बुधवार को 28 वर्षीय मंजरी खातून की डिलीवरी होनी थी. सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस इस महिला को इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल से लेकर हॉस्पिटल जा रही थी, तभी रास्ते में ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दे दिया I


बड़ी खबर: दिल्ली सरकार का बढ़ा एक्शन, सील किए 20 इलाके, बिना मास्क घर से निकलने पर होगी..


पुलिस ने बताया कि कोटला मुबारकपुर में पीसीआर पर बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक कॉल आई. परिजनों ने महिला को हॉस्पिटल ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की. इस पर पुलिस टीम तुरंत दिल्ली के किदवई नगर इलाके में स्थित महिला के घर पहुंची. इसके बाद पुलिस महिला को सफदरजंग हॉस्पिटल ले जाने लगी. हालांकि महिला ने रास्ते में ही पुलिस वैन के अंदर बच्ची को जन्म दे दिया इसके बाद महिला और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल महिला और बच्ची स्वस्थ बताए जा रहे हैं I