* आप को खासी-जुखाम जैसी कोई शिकायत तो नहीं? कोरोना ने बदला अपना रूप
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज प्रेस वार्ता में बताया की सरकार लगातार कोरोना से लड़ने में सकारत्मक भूमिका निभा रही है वही उन्होंने चिंता जताते हुए बताया की पिछले 2 -4 दिनों से दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या काफी तेजी से बड़ी है जोकि चिंता का विषय है I
बड़ी खबर: गाजियाबाद: फैक्ट्रियों में काम करने वालों को इस बार नहीं मिलेगा वेतन
वही अरविन्द केजरीवाल ने बताया की दिल्ली सरकार द्वारा कल 736, लोगो के कोरोना टेस्ट कराये गए थे जिसमे से 186 लोगो कोरोना संक्रमित पाए गए है I केजरीवाल चिंता जताते हुए बताया की संक्रमित 186, लोगो में सामान्य रूप से खासी-जुखाम जैसे थे मगर टेस्ट कराया गया तो पता चला की वो कोरोना संक्रमित है यानि कोरोना अपना रूप बदल रहा है वही 186 लोगो कोरोना संक्रमित से एक ने बताया की वो दिल्ली सरकार द्वारा खाना बाटने में सरकार का सहयोग करता था आनन फानन में सरकार ने उस सेण्टर के सभी लोगो का कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया है सरकार को अब यह डर सताने लगा है की कोरोना संक्रमित व्यक्ति द्वारा और कितने लोग संक्रमित हुए होंगे I
वहि दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है की लॉकडाउन में 27, अप्रैल तक कोई छूट नहीं दी जाये गई I
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की घोषणा, कोरोना योद्धाओं को भी मिलेगा 1 करोड़ रुपए
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ