* दिल्ली में रहने वाली एक मेडिकल छात्रा का वीडियो हुआ वायरल.
* वायरल वीडियो के जरिए छात्रा ने किया पुलिस का आभार व्यक्त.
पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया / फोटो-जगजीत सिंह ] वीडियो के जरिए छात्रा ने बताया कि उसके किसी परिवार के सदस्य को एक दवा की जरूरत थी जिसको लाख कोशिश करने के बावजूद वह नहीं जुटा पा रहे थे I और वह दवा उनको नहीं मिल पाई थी उसके बाद हार कर छात्रा ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस को ट्रैक किया और दिल्ली पुलिस ने अगले दिन सुबह कॉल करके जानकर का हाल पूछा दवा पूछी उसके बाद ना की दवा का पता किया बल्कि दवा उसके घर तक पहुंचाई I
देखिये: क्यों बिक रहा कोरोना को हराने वालों का खून?
जिसको देखते हुए छात्रा ने वीडियो के जरिए दिल्ली पुलिस का आभार व्यक्त किया दिल्ली पुलिस को धन्यवाद देते हुए लोगों से अपील की कि दिल्ली पुलिस और मेडिकल ऑफिसर का आभार व्यक्त करें और इस चल रही वैश्विक महामारी को खत्म करने में उनकी मदद करें I दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया वीडियो जारी फिलहाल यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है वैसे तो पुलिस इस वक्त में काफी सारी मदद कर रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचा रहे हैं वही इस वीडियो के जरिए दिल्ली पुलिस का हौसला बढ़ेगा I
देखिये: दयानंद विहार में मिले कोरोना के पांच मरीज, पूरा इलाका सील
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ क्लिक करें 👈