पुलिस पत्रिका संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह
दिल्ली , 08 अप्रैल, 2020
दिल्ली के शाहादारा इलाके के फर्श बाजार इलाके में बुजुर्ग को लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी, सब्जी छीनकर ले जा रहा था आरोपी युवक, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी.
बड़ी खबर: दिल्ली सरकार का बढ़ा एक्शन, सील किए 20 इलाके, बिना मास्क घर से निकलने पर होगी..
पूर्वी दिल्ली I दिल्ली के शाहादरा इलाके के फर्श बाजार में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहाँ पर लॉक डाउन पर एक परिवार के सदस्य को घर से बाहर सब्जी लाना भारी पड़ गया, संजय कॉलोनी इलाके में रहने वाले मनीष नाम के युवक घर से सब्जी लेकर अपने घर के तरफ लौट रहा था तभी अचानक पड़ोसी नन्ने ने मनीष से सब्जी छीनने लगा और उसके साथ हाथपाई करने लगा दोनो की लड़ाई देख मनीष के पिता नन्ने को मना करते है कि सब्जी छोड़ दे मगर नन्ने ने गुस्से में बुजुर्ग की लाठी डंडे से सिर पर वार कर दिया और बुजुर्ग मौके पर गिर जाता है और नन्ने सब्जी लेकर मौके से भाग जाता है उधर मनीष कुछ समझ पाता तब तक उसके पिता की मौत हो जाता है
बड़ी खबर: बढ़ाई जा सकती है देश में लॉकडाउन की अवधि, बोले PM नरेंद्र मोदी
उधर पास के हेडगवार अस्पताल वाले बुजुर्ग को मृत घोषित कर देते है, फिलहाल फर्श बाजार थाना ने लास को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आरोपी नन्ने की पुलिस तलाश मैं जुट गई है
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ