दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, आज से दिल्ली में खुलेंगी ये दुकानें

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद पशु चिकित्सकों, प्लंबर और बिजली कर्मियों पर रोक हटा दी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश में हेल्थ वर्कर्स, लैब टेक्नीशियन और वैज्ञानिकों की अंतर-राज्य यात्रा की भी अनुमति दी I



दिल्ली में आज से सभी वेटनरी हॉस्पिटल, डिस्पेनसरी, क्लिनिक, पैथॉलोजी, लैब और वैक्सीन-मेडिसिन की बिक्री और सप्लाई की इजाजत दे दी हई है. इसके साथ ही सभी मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिक, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन के अलावा हॉस्पिटल स्टाफ को अंतरराज्यीय परिवहन (हवाई यात्रा भी) की यात्रा दी गई है I


बड़ी खबर : अब उत्तर प्रदेश में - मंदिर परिसर में हुई दो साधुओं की हत्या


साथ ही इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और वॉटर प्यूरिफायर के मैकेनिक को भी छूट दी गई है. दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में स्टूडेंट के लिए एजुकेशनल बुक स्टोर और इलेक्ट्रिक फैन की दुकान को भी खोलने की इजाजत दी गई है. गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में इन सभी को छूट के दायरे में रखा था. अब इसे दिल्ली सरकार ने लागू कर दिया है I


बड़ी खबर : बसपा पार्षद आंनद चौधरी को मिली गोली मारने की धमकी



 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ