गाजियाबाद में लॉकडाउन में इंसान क्या, पालतू गाय भी नहीं सुरक्षित

गाजियाबाद जनपद : [ टाईम फॉर न्यूज़ - प्रभात तिवारी ]  उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित जिला गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान अब इंसान क्या, पालतू गाय भी नहीं सुरक्षित I बीते कुछ दिनों में गाजियाबाद जिले में लॉकडाउन के दौरान लूटपाट, शराब तस्करी जैसे कुछ आपराधिक वारदातों की खबरें आप सभी ने पढ़ी होगी I मगर आज एक नया मामला सामने आया है I 



बड़ी खबर: मोदीनगर में दुकान पर महिला के थूकने से मचा हड़कंप


मामला गाजियाबाद जिले में स्थित चिपयाना का है जहाँ जीआर गार्डन फेस -2, ब्लॉक-बी कॉलोनी में आज एक पालतू गाय पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेज धार-दार चीज ( तलवार) से हमला कर दिया, हमला इतना घातक की लगभग 1 फीट धार-दार चीज ( तलवार) गाय के अंदर घुस गई और गाय बुरी तरह से घायल हो गई I   
क्षेत्रीय वासियों द्वारा स्थानीय पत्रकार नीरज चौधरी को दी I सूचना मिलते ही नीरज चौधरी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 100 नंबर पर पुलिस को सूचित किया और गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर को भी सूचित किया कुछ ही समय में मौके पर पुलिस चौकी चिपयाना बुजुर्ग लाल कुआं के चौकी इंचार्ज अजय कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वेद नागर की टीम जिसमें मोनू गुर्जर सौरव ठाकुर महेश शर्मा रितिक मावी आदि लोग मौके पर पहुंचे और उस तलवार को निकालकर गाय इलाज किया गया I 


ये भी पढ़ें- सरकार ने शराब पर से हटाया प्रतिबंध: जल्द खुलेगी दुकानें


 वहीं लोगों का आरोप है की गाय का मालिक अनिल नागर, रामी जोकि रोजा गांव का निवासी है और पेशे से वह एक दूध बेचने का काम करता है यह गाय का दूध निकाल कर उन्हें आवारा छोड़ देता है और शाम को पकड़कर फिर दूध निकाल लेता है I


मामलें की गम्भीरता को देखतें हुए पुलिस चौकी इंचार्ज लाल कुआं अजय कुमार ने गाय को उसी कॉलोनी में डेरी चला रहे गुलाब सिंह के यहां बंधवा दिया है जो कि अभी उस गाय की देखभाल कर रहा है व गाय के मालिक अनिल नागर के खिलाफ सख्त कानूनी करवाई करने का भरोसा दिलाया I 


टाईम फॉर न्यूज़ समाचार पत्र परिवार की ओर से विशेष सूचना :-  मैं सराहना करता हूँ उन सभी गाय योद्धाओं की जो हर समय गौ माता की रक्षा व सेवा के लिए सदैव तात्पर्य रहते है I


  


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ