गाजियाबाद जनपद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी] गाजियाबाद नगर निगम ने शहर में तीन अलग-अलग जगहों पर मोबाइल हैंड वॉशिंग मशीन की शुरुआत की है जिसमें इन जगहों इस जगहों पर जो भी लोग पहुंचे वह कोरोना को ध्यान में रखते हुए अपने हाथों को धो सकें इसका शुभारंभ महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने हाथ धोकर कि नगर आयुक्त ने बताया कि इन मशीनों को गाजियाबाद के तीन अलग-अलग स्थानों पर लगाया जा रहा है
जिसमें से पहली मशीन नगर निगम के नवयुग मार्केट स्थित मुख्यालय पर लगाई गई दूसरी मशीन होली चाइल्ड स्कूल के पास नेहरू नगर में लगाई गई तीसरी मशीन पुराना बस अड्डा सब्जी मंडी में लगाई गई I
वही नगर आयुक्त ने बताया की कोरोना से बचने का एकमात्र सहारा अपने आप को और हाथों को साफ रखना है पूरे महानगर में चल रहे लॉक डाउन में हाथ धोने की व्यवस्था भी अब नगर निगम ने करा दी है जिसमें आम नागरिकों को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके I
देखिये: एक बार फिर बढ़ सकता है Lockdown! PM मोदी फिर मुख्यमंत्रियों के साथ
इन मशीनों पर हाथ धोने के लिए दो वास वेशन बनाए गए हैं एक हैंड वॉश स्टेशन 500 लीटर पानी की टंकी है एक रिक्शे में 1 दिन में लगभग दो से ढाई हजार लोग हाथ साफ कर सकते हैं I
वही स्थानीय लोगो ने महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त दिनेश चंद्र द्वारा कोरोना से बचाब की इस पहल की सराहना की I
येभी पढ़े : गाजियाबाद के नंदग्राम में बन रहा, UP का पहला डिटेंशन सेंटर
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ क्लिक करें 👈