पूर्वी उत्तरी दिल्ली [ टाईम फॉर न्यूज़- रवि डालमिया ] दिल्ली में जहाँ लॉकडाउन है ऐसे में सभी लोगों को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी जा रही है अगर आप अपने घर से कुछ भी जरूरी काम से निकले है तो सावधानी बरतें, बेहद सुनसान गली और सड़कों से गुजरने से बचें क्योंकि इन सुनसान गलियों व रास्तों का फायदा कुछ बदमाश लूट-पाट कर रहे हैं I
बड़ी खबर: देवली इलाके के AAP विधायक पर लगे गंभीर आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR
वही पूर्वी उत्तरी दिल्ली के बलजीत नगर इलाके के कुंवर सिंह चौक वाली गली के अंदर एक वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है. जिसमें कुछ लोग सुनसान गली का फायदा उठाकर दो बदमाश एक लड़के का मोबाइल और पर्स लूट लेते हैं. फुटेज में दिख रहा है की कैसे दो बदमाश सुनसान गली में काफी देर बैठे रहते हैं और फिर एक लड़के को आते देख एक बदमाश उसका पर्स ओर मोबाइल लूट कर फरार हो जाते हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर एक को गिरफ़्तार किया है।
ये भी पढ़ें- खजूरी खास इलाके में कोरोना ने दी दस्तक, दिल्ली पुलिस का हवालदार हुआ संक्रमित
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ