जहां पूरे देश में चल रही है कोरोना से जंग, वहीं पुलिस हर हाल में हर वक्त है आपके संग

संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 12अप्रैल, 2020


नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाने के अंतर्गत खिचड़ीपुर इलाके में रहने वाली महिला कुसुम को कोरोना पॉजिटिव थी जिसकी वजह से उनके पति और उनकी बेटी स्वेता को कोरौना से प्रभावित होना पड़ा और उनको अस्पताल ले जाया गया तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उनकी बेटी स्वेता को कोरौना से निजात मिल गया पर बेटी को अस्पताल वालों ने डिस्चार्ज कर दिया वही लेकिन समस्या एक बड़ी खड़ी हो गई कि किसी कारणवश बेटी को घर तक पहुंचाने के लिए कोई भी एंबुलेंस नहीं मिली I


बड़ी खबर: दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में खुलेआम हो रहा हैं, नियमों का हुआ उल्लंघन



 वही स्वेता के भाई राहुल जोकि होम क्वारिण्टीन है ने कल्याणपुरी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल सुभाष से कहा कि  मुझे मेरी बहन को लाने की परमिशन दे दो या फिर कोई इंतजाम कर दो कॉन्स्टेबल सुभाष ने दरियादिली दिखाते हुए एंबुलेंस की और एंबुलेंस का सारा जिम्मा भी उठाया वही स्वेता और उसके भाई राहुल ने कॉन्स्टेबल सुभाष को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया I


बड़ी खबर: नहीं थम रहा कहर! चीन पर अब एक और नए वायरस का हमला


 पुलिस और डॉक्टर्स इस महामारी के जंग में सेनानायक बने हुए हैं वहीं पुलिस किसी भी बात से पीछे नहीं हट रही है किसी भी तरह की मदद करने से पीछे नहीं हट रही है और यह एक जीता जागता उदाहरण है कि कल्याणपुरी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल सुभाष ने जिस तरीके की दरियादिली दिखाई और करुणा की पेशेंट ठीक होकर जब घर वापस लौटे तो उन्होंने एंबुलेंस करवा कर घर तक पहुंचाया और वहां के लोगों ने ताली बजाकर श्वेता का स्वागत किया I


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ