कांग्रेस के पटपड़गंज विधानसभा अध्यक्ष हरबीर हैप्पी मुखिया, ने लोगो से किया आवाहन- आओ मिलकर कोरोना भगाए

पूर्वी दिल्ली :  [ टाईम फॉर न्यूज़-जगजीत सिंह ]  पटपड़गंज विधानसभा में कोरोना वायरस के चलते सभी लोगों अपने-अपने तरीके से जागरूकता अभियान चला रहें है इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के हरबीर हैप्पी मुखिया ( पटपड़गंज विधानसभा अध्यक्ष -युवा कांग्रेस ) द्वारा मुफ्त में जरूरतमंद लोग, जोकी मास्क खरीदने में असमर्थ है. उनको मास्क वितरण किए, और साथ ही लॉकडाउन के चलते आवारा पशु को पिछले 15 दिनों से खान-सामग्री देने का कार्य किया I 



ये भी पढ़ें- पुर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर ब्लाक-5, निगम पार्षद राजीव कुमार ने लिया इलाके का जायजा


 घरों के बहार घूम रहें बच्चों को लॉक डाउन के फायदे समझते दिखें साथ ही उन बच्चों को मास्क भी दिए हरबीर हैप्पी मुखिया ने बताया की आगे भी वो इस कार्य को जारी रखेंगे, देश पर आई इस कोरोना महामारी से हम सब लोग मिलकर कड़ेगें और जीतेंगें I हरबीर हैप्पी मुखिया ने सभी कांग्रेस साथियों को साथ मिलकर इस कार्य को करते रहने का आवाहन किया I



 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ