करोल बाग के बापा नगर में कोरोना का दस्तक 

नई दिल्ली  [ टाईम फॉर न्यूज़- गौरव तिवारी  ]  दिल्ली के करोल बाग स्थित बापा नगर में कोरोना की दस्तक हो गई है जानकारी के अनुसार बापा नगर की गली नंबर 11 में सुभाष नाम के व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसके चलते इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है 45 वर्षीय सुभाष अपने परिवार के सदस्यों के साथ बापा नगर की गली नंबर 11 में रहता है जानकारी के अनुसार सुभाष पेशे से पत्रकार है पिछले दो दिन पहले दिल्ली सरकार द्वारा सभी पत्रकारों का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसके चलते आज सुभाष की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई I



सूचना मिलते ही स्वस्थ विभाग की टीम व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शुभाष को अस्पताल ले जाया गया और घर में रह रहें सदस्यों को घर में ही क्‍वारंटाइन किया गया I वही स्वस्थ विभाग द्वारा सुभाष के परिवार के सदस्यों की भी कोरोना जांच की जा रही है


बड़ी खबर : किसान रसोई द्वारा भगवान परशुराम जी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया


साथ ही पूर्व निगम प्रत्याशी वार्ड 94 (देव नगर) ज्योति बड़ीवाल ने बताया की सुभाष अपने परिवार के साथ काफी दिनों से यहाँ रह रहे है मगर आज उसके कोरोना संक्रमित होने की खबर ने लोगों में कोरोना के प्रति और दहशत बढ़ गई है वही ज्योति बड़ीवाल ने क्षेत्रीय जनता से कोरोना से इस लड़ाई में सरकार का सहयोग करने की बात कही और साथ ही लॉक डाउन के नियमों का पालन करने व सोशल डिस्टन्सिंग को अपनाने की अपील की I


बड़ी खबर : मधु विहार SHO राजीव कुमार व कांस्टेबल छोटेलाल बने संजीवनी योद्धा



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ