गाजियाबाद नगर निगम का बड़ा फैसला: 10% सम्पति कर बढ़ाने का निर्णय स्थगित


गाजियाबाद जनपद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी]  गाजियाबाद नगर निगम सदन की बैठक के प्रस्ताव पारित किया गया जिसमे सम्पत्ति कर , आवासीय और गैर आवासीय भवनों पर 10% टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया गया था लेकिन कॉविड 19 जैसी वैश्विक महामारी के कारण आर्थिक संकट को देखते हुए माननीय सदन से अनुमोदन की प्रत्याशा में 10% सम्पति कर बढ़ाने का निर्णय स्थगित किया जाता है ताकि जनता की परेशानियों को यथासंभव कम किया जा सके।




नगर निगम अपने स्तर से सैनिटाइजेशन, स्वच्छता इत्यादि सभी कार्य बड़े परिश्रम से कर रहा है। इस अवसर पर मैं जनता से पुनः अपील करती हूँ कि कोरोना को रोकने के लिए आपस में 6 फ़ीट की दूरी बनाए रखें और मास्क लगाएं लेकिन गाजियाबाद की कुछ कॉलोनियों में सोशल डिस्टेनसिंग आंशिक रूप से हो रही है या नही हो रही है और लोग भीड़ बना लेते है जिससे महामारी बढ़ने का खतरा है। कृपया लोग सोशल डिस्टेनसिंग बनाएं और लॉकडाउन का पालन करें ताकि कोरोना खत्म हो सके और सबकी जान बचाई जा सके।



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ क्लिक करें 👈