दिल्ली पुलिस ने बुजुर्ग दम्पति की मदद कर फिर से पेश की मिसाल

पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ] दिल्ली के मंडावली मे फिर दिल्ली पुलिस ने बुजुर्ग दम्पति की मदद करके फिर से मिसाल पेश की है , पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके मे रहने वाली बुजुर्ग दम्पति बेहद बीमार थी लॉकडाउन के चलते दवा नहीं ला पा रही थी I आज सुबह ज़ब बहुत ज्यादा परेशान होने के बाद दम्पति सुबह अपने घर से दवा लेने के लिए निकले तभी वहा रह रहे पत्रकार ने उनसे बाहर निकलने का कारण पुछा तो उन्होंने कारण बताया तभी पत्रकार ने वहा की पुलिस को सूचना दी I


[पुलिस पत्रिका- फोटो-जगजीत सिंह ]


बड़ी खबर : मधु विहार SHO राजीव कुमार व कांस्टेबल छोटेलाल बने संजीवनी योद्धा


सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस हरकत मे आई और बुजुर्ग दंपत्ति को दवा मुहैया कराई जिससे बुजुर्ग दम्पति को घर मे ही दवा मिल गयी और उन्होंने पुलिस और पत्रकार का आभार व्यक्त किया दम्पति को कई बीमारियों की वजह से दवा चलती है जिससे वह कुछ दिनों से दवा ना मिलने के कारण परेशान थे लेकिन पुलिस की मदद से अब वह अपने घर मे सुरक्षित है और उनकी यह परेशानी भी दूर हो गयी I


ये भी पढ़े : Covid-19 के नए लक्षणों का हुआ खुलासा



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ