खबर का असर: शराब तस्करी का आरोपी कथित पत्रकार विजयनगर पुलिस के हत्थे चढा

खबर का असर: टाईम फॉर न्यूज़ समाचार पत्र द्वारा 15, अप्रैल को प्रकाशित खबर "क्या गाज़ियाबाद में प्रेस स्टीकर वाले वाहनों से हो रही है शराब की अवैध तस्करी? प्रसाशन को जल्द लेना होगा मामले का संज्ञान" मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया I



गाजियाबाद जनपद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी]  पत्रकारिता के पेशे को बदनाम करने वालो की कमी नही है  पूर्व मे कई ऐसे मामले सामने आ चुके है जिसमे पत्रकारिता की आड मे कुछ अपराधी किस्म के लोग अपने स्वार्थ को सिद्ध करने मे लगे है, फिर किसी को खबरो के नाम पर ब्लैकमेल करना हो या फिर शराब तस्करो के साथ संलिप्त होना सब चलता है लेकिन जब ये खाकी के हत्थे चढते है तो इनकी पूरी कुंडली निकल जाती है। 


येभी पढ़े : हरियाणा से दिल्ली शराब तस्करी करता रंगे हाथ पकड़ा गया कांग्रेसी नेता, BJP, ने उठाये सवाल


कुछ दिन पूर्व विजय नगर पुलिस ने एक इको कार को चरण सिंह कॉलोनी से जबत किया था जिसमे अवैध शराब रखी हुई थी लॉकडाउन मे शराब की दुकाने बंद होने के चलते मोटा मुनाफा कमाने के लिए ही शराब की तस्करी की जा रही थी। गाडी पर एक प्रेस का स्टिकर लगा था और भारत सरकार भी लिखा हुआ था इन दोनो माध्यमो से पुलिस प्रशासन की आँखो मे धूल झोंकी जा रही थी।


बड़ी खबर: देश में अब चावल से बनेगा हैंड सैनिटाइजर, सरकार ने दी मंजूर


जाँच मे पुलिस ने पाया की आकाश चौधरी नाम के व्यक्ति की यह कार है जो की किसी संस्था से पत्रकारिता के नाम पर जुडा हुआ था और संस्था ने उसे अपने यहाँ से निकाल भी दिया था। पुलिस ने आकाश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है I


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ



 


Popular posts