पूर्वी दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़--रवि डालमिया / फोटो-जगजीत सिंह ] दिल्ली के खुरेजी इलाके में घर की छत का छज्जा गिरने की वजह से 25 वर्षीय महिला की घर में ही मौत होगी बताया गया की घर में मिया बीवी और उसका एक 5 साल का बच्चा रहता है मृतक महिला बंगाल की रहने वाली थी जो कि दिल्ली में आकर मेहनत मजदूरी किया करते थे और किराए के मकान पर रहा करते थे वही बीती रात करीब ढाई बजे छत का छज्जा गिरने की वजह से पति के सर पर चोट आई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई जब तक महिला को अस्पताल ले जाया गया तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। महिला की पहचान नाम शिल्पी उम्र 25 वर्ष से हुई है जो कि बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है ।
ये भी पढ़े : गाजियाबाद पुलिस ने गोदाम से अवैध शराब की बिक्री करते 7 लोगो को धार दबोचा
सवाल मकान मालिक पर उठाया जा रहा है क्योंकि मकान मालिक द्वारा बनाया गया था की घर कच्चे सीमेंट से बनाया था ना जिसकी वजह से आज छत का छज्जा गिरने की वजह से महिला की मौत हो गई ऐसा जताया जा रहा है शक
ये भी पढ़े : एटा जिला : में एक ही घर में मिलें पांच लोगों के लहूलुहान हालत में पड़े शव
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ