कोरोना से जंग में मोदी का मंत्र, 5 अप्रैल को 9 बजे, 9 मिनट तक घर की लाइट बुझाएं, मिलकर दीया जलाएं

ई दिल्ली : पीएम मोदी ने कहा कि पांच अप्रैल को हम सभी को मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है और उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। 130 करोड़ देशवासियों को 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटे बंद करके घर के दरवाजे पर 9 मिनट मोमबत्ती, दीया, टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाए।


यह भी पढ़ेंः मंगल वेद मंत्रों के साथ मानव प्रजाति के कल्याण के लिए जप अनुष्ठान



देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 500 से अधिक नए मामले आए हैं। इसमें सबसे अधिक संख्या दिल्ली में पॉजिटिव मिले मरीजों की है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2500 को पार कर गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठीक नौ बजे एक वीडियो संदेश जारी किया। ये तीसरी बार है जब प्रधानमंत्री कोरोना के मसले पर देश से मुखातिब हुए।


यह भी पढ़ेंः आज रात से CNG की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान


पीएम मोदी ने कहा कि पांच अप्रैल को हम सभी को मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है और उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। 130 करोड़ देशवासियों  को 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटे बंद करके घर के दरवाजे पर 9 मिनट मोमबत्ती, दीया, टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। उस वक्त घर की सभी लाइट बंद होने के बाद चारों तरफ हर व्यक्ति एक-एक दिया जलाएगा, उस प्रकाश में उस रोशनी में उस उजाले में अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई भी अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासी एक साथ कृतसंकल्प हैं। इस आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। अपने घर के दरवाजे, बालकोनी से ही इसे करना है। सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को नहीं लांघना है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही राम बाण इलाज है।