लाकॅडाउन के दौरान भी राजधानी दिल्ली में बढ़ रही है अवैध शराब की बिक्री

संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 16 अप्रैल, 2020


                                            * लाकॅडाउन के दौरान राजधानी दिल्ली में अवैध शराब का कारोबार दिनों दिन बढ़ रहा है. दिल्ली पुलिस इस कारोबार पर लगाम लगाने में सफल भी हो रही है. आज सराय रोहिल्ला थाना के इन्द्रलोक चौकी के इलाके की पुलिस ने साई बाबा मंदिर के पास चेकिंग में एक स्कूटर से तलाशी के दौरान 96 बोतल हरियाणा की शराब बरामद हुई.


नई दिल्ली: देश में चल रहे 3 मई के लाॅकडाउन के दौरान राजधानी दिल्ली में अवैध शराब का कारोबार दिनों दिन बढ़ रहा है. दिल्ली पुलिस इस कारोबार पर लगाम लगाने में सफल भी हो रही है.


आज सराय रोहिल्ला थाना के इन्द्रलोक चौकी इलाके की पुलिस साईं बाबा मंदिर के पास चेकिंग के दौरान दिल्ली पुलिस कांस्टेबल और होमगार्ड के जवान ने इन्द्रलोक की ओर एक्टीवा को आते हुए देखा I



दोनों ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर दोनों को देख कर घबरा गया. तलाशी के दौरान एक्टीवा के बैग में 96 बोतल हरियाणा की शराब बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.


बड़ी खबर:   क्या घर में AC-कूलर चलने से हो सकता है कोरोना....


बेग से मिली 96 बोतल अवैध शराब
लॉकडाउन को लेकर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है. बीते सोमवार दिल्ली पुलिस की चेकिंग टीम गुलाबी बाग थाना की पुलिस चौकी अंधा मुगल के पास गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक दिल्ली नंबर की अर्टिगा कार जिसका नंबर DL 11SZ- 3420 है, इन्द्रलोक की ओर आ रही थी.


तभी चेकिंग के द्वरान इन्द्रलोक चौकी इंचार्ज पंकज ठाकरान की टीम और होमगार्ड के जवान की नजर इस स्कूटी के ड्राइवर की गतिविधियों पर पड़ी, तो दोनों ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया. गाड़ी रोकन के बाद पुलिसकर्मियों को देखकर ड्राइवर घबरा गया. दोनों पुलिसकर्मियों ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें  96 बोतल शराब बरामद हुई. शराब हरियाणा छाप है, जिसे केवल हरियाणा में ही बेचा जा सकता है.


बड़ी खबर: दिल्ली के यमुना घाट पर आज फिर जुटे हजारों मजदूर: पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल


आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई और ड्राइवर को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया. पूछताछ में पता चला कि एक टीवा स्कूटी का ड्राइवर का नाम राज कुमार पुत्र राजेश कुमार है.


वह मंगोल पूरी इलाके का रहने वाला है, जिसकी उम्र 35 साल है. फिलहाल राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ के आधार पर और गाड़ी से मिली अवैध शराब को बरामद कर मामले की जांच कर रही है I


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ