लॉकडाउन का उल्लंघन कर नमाज पढ़ने के लिए जमा हुए सात लोग पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के चलते लागू धारा 144 का उल्लंघन कर जुमे की नमाज अदा करने के लिए कथित रूप से जमा होने पर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। 


पुलिस ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के जारचा इलाके में कालोंडा गांव में 20 से 25 लोग जुमे की नमाज के लिए मस्जिद में जमा हुए जिसके बाद किसी ने पुलिस को फोन कर इस बारे में जानकारी दी। 


बड़ी खबर: CM केजरीवाल का बड़ा बयान: दिल्ली में 30 अप्रैल तक बढ़े लॉकडाउन


अधिकारियों के अनुसार, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 (चार या उससे अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर मनाही) लागू है और अधिकारी लोगों से घरों में रहने तथा एक जगह जमा नहीं होने की अपील कर रहे हैं। 


पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस जब वहां पहुंची तो मस्जिद के भीतर 20-25 लोग थे जो नमाज की तैयारी कर रहे थे। उनमें से सात को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी लोग भाग गए जिनमें एक मौलाना भी था जो शायद नमाज पढ़ाने वाला था। अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 


गौरतलब है कि 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन लागू है। इसमें लोगों के बिना उचित कारण घरों से बाहर निकलने और चार से ज्यादा लोगों के एक साथ एकत्रित होने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। सभी मंदिर-मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों को भी इस लॉकडाउन में शामिल किया गया है और वहां पर लोगों के पूजा-अर्चना और नमाज आदि कार्यों पर रोक लगा दी गई है। केवल जरूरी वस्तुओं आपूर्ति और जरूरी सेवाओं में शामिल लोगों को ही इससे छूट दी गई है।


इसके बावजूद लोग लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन इसके अनेक उदाहरण देखने को मिल रहे हैं। इनसे निपटना पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य साबित हो रहा है।


बड़ी खबर: दिल्ली के 6 नए इलाके भी हुए सील, कुल 30 इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ