लॉकडाउन में फैंस को सलमान का तोहफा

सलमान खान बहुत जल्द अपना खुद का यूट्यूब चैनल बीइंग सलमान खान की घोषणा करने वाले हैं. ये खबर निश्चित रूप से सभी प्रशंसकों के लिए एक खुश खबरी है क्योंकि वे अपने सुपरस्टार के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हैं.


एक्टर सलमान खान के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. वो सलमान खान से अब यूट्यूब से जुड़ सकते हैं. दरअसल, खबरें हैं कि सलमान खान जल्द ही यूट्ययूब पर अपना चैनल शुरू करने वाले हैं. चैनल का नाम होगा बीइंग सलमान खान.



एक्टर के करीबी सूत्र के मुताबिक, सलमान खान बहुत जल्द अपना खुद का यूट्यूब चैनल ’बीइंग सलमान खान’ की घोषणा करने वाले हैं. ये खबर निश्चित रूप से सभी प्रशंसकों के लिए एक खुश खबरी है क्योंकि वे अपने सुपरस्टार के साथ जुड़ने और उनके जीवन को अधिक करीब से जानने के लिए उत्सुक हैं. ये चैनल एक ऐसा मंच होगा जहां वो अपने प्रशंसकों के लिए अपने निजी जीवन के हर पल को साझा करेंगे.


बड़ी खबर: क्या घर में AC-कूलर चलने से हो सकता है कोरोना....


गौरतलब है कि एक्टर द्वारा शेयर किए जाने वाला हर बड़े से छोटा कंटेंट, उनके लगड़ी फैन फॉलोइंग के कारण चर्चा में आ जाता है. कहना गलत नहीं होगा कि उनके फैनबेस की सबसे बड़ी विशेषता प्रशंसकों की लॉयल्टी है जोह चीज से परे है.


बता दें कि सलमान खान इन दिनों पनवेल के अपने फार्महाउस पर हैं. यहां वो कुछ समय के लिए आए थे. लेकिन लॉकडाउन होने के कारण वो यहां फंस गए हैं. वर्क फ्रंट पर सलमान खान पिछली बार दबंग 3 में नजर आए थे. अब वो फिल्म राधे औ कभी ईद कभी दिवाली लेकर आने वाले हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं.


बड़ी खबर: दिल्ली में "pizza" खाना पड़ा महगा? 72 परिवारों को चुकानी पढ़ रही भरी कीमत


सलमान की फिल्म राधे को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. दबंग 3 को भी प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया था. दबंग 3 को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. फिल्म राधे इस ईद पर रिलीज होने वाली थीं लेकिन अब लॉकडाउन के कारण ये थोड़ा मुश्किल है.


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ