मधु विहार SHO राजीव कुमार व कांस्टेबल छोटेलाल बने संजीवनी योद्धा

 पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ]  पूर्वी दिल्ली मधु विहार एसएचओ राजीव कुमार ने बताया कि उनके पास मिलन विहार से एक कॉल आया जिसमें उनसे बताया की दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव में एक वरिष्ठ नागरिक तक आयुर्वेदिक दवाई पहुंचाना बहुत जरूरी है परंतु लॉक डाउन की वजह से वहां तक दवाई भेजना नामुमकिन नहीं है एसएचओ कृपया आप हमारी मदद कीजिए I 



[टाईम फॉर न्यूज़- फोटो-जगजीत सिंह ]


 फोन पर सूचना मिलते ही मधु विहार एसएचओ राजीव कुमार ने तुरंत थाने के कांस्टेबल छोटेलाल को इस काम की जिम्मेदारी दी, कि वह मिलन विहार से दवा लेकर तुरंत सफदरजंग एनक्लेव में वरिष्ठ नागरिक तक पहुंचने को कहा गया I वही कॉन्स्टेबल छोटेलाल तुरंत आदेश का पालन करते हुए लगभग 25 किलोमीटर दूरी तय की और दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक तक आयुर्वेदिक दवाई पहुंचाने का सराहनीय काम किया I  
वही दिल्ली पुलिस द्वारा किये गए इन सराहनीय कार्य के चलते जनता अब संजीवनी योद्धा के रूप में जानने लगी है I


ये भी पढ़े : AIS अधिकारी रानी नागर उत्पीड़न मामले में गुर्जर समाज की हरियाणा सरकार को चेतावनी


ये भी पढ़े : गाजियाबाद पुलिस ने गोदाम से अवैध शराब की बिक्री करते 7 लोगो को धार दबोचा



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ